आगंतुक गणना

4519510

देखिये पेज आगंतुकों

Rural women farmers from Bareilly visited to ICAR-CISH

ग्रामीण महिला कृषको की भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रायोजित बरेली की 45 ग्रामीण महिला किसानों ने दिनांक 04.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र और फल प्रसंस्करण प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। किसानो को श्री संजय कुमार (मुख्य तकनीकी अधिकारी) ने संस्थानों द्वारा विकसित प्रसंस्करण उत्पाद के बारे में जानकारी दी। श्री अरविंद कुमार (तकनीकी अधिकारी) ने किसानो को आम और अमरूद की उत्पादन तकनीक के बारे में बताया तथा उनकी प्रक्षेत्र यात्रा का समन्वय किया।

State Agricultural Management Institute, Lucknow sponsored 45 rural women farmers from Bareilly visited the experimental field and fruit processing laboratories of ICAR-CISH, Rehmankhera on 04.07.2019. Shri. Sanjay Kumar (Chief Technical Officer) briefed about the processing product developed by the Institutes. Shri Arvind Kumar (Technical Officer) underlined about production technology of mango and Guava and coordinated the experimental field visit of farmers.